Yin-Yang Qi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

00

Urdu |

कोई उम्मीद बर नहीं आती,
कोई सूरत नज़र नहीं आती
मौत का एक दिन मुयाय्यम है
नींद क्यों रात भर नहीं आती

आगे आती थी हाल-ए- दिल पर हंसी,
अब किसी बात पर नहीं आती
है कुछ ऐसी ही बात जो चुप है,
वर्ना क्या बात करनी नहीं आती

दाग-ए- दिल गर नज़र नहीं आता,
वो भी आये चरागार नहीं आती
हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी,
कुछ हमारी खबर नहीं आती

क्यों न चीखों की याद करते हैं,
मेरी आवाज़ गर नहीं आती
मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती

काबा किस मुंह से जाओगे ग़ालिब ,
शर्म तुमको मगर नहीं आती..

172

Urdu |

उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ,
ए जिंदगी, तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ !!
लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख-मिचोली का,
मिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ !!
चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक,
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ !!
ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक ,
मुझे क्या फ़िक्र,
मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ !!

111

Hindi |

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो

किसी के वासते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो

यही है जिंदगी, कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

- निदा फ़ज़ली

52

Hindi |

इंसान ख्वाहिशों से बँधा हुआ एक ज़िद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही घायल और उम्मीदों पर ही ज़िन्दा है..

82

Hindi |

दरमियाँ सफ़र के रुक भी जाएँ
ये हसरतें सांस लेने नहीं देतीं
इक मंज़िल नज़र आ भी जाए
तेरी ज़ुल्फ़ें सवेरा होने नहीं देतीं
उम्मीद ये भी है मेरे खत का जवाब आये
मुमकिन ये भी की उसे मेरी याद भी ना आये
फकत वक़्त की निशानदेही पर मिलना
ज़िन्दगी और भी है वादियों के सिवा
शहर का इक तबका हमसे ताल्लुकशुदा था
अलबत्ता सिलसिला मुलाक़ातों का और भी होता ..

11

Hindi |

है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की
मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये ..

5823

Hindi |

आपको थीं उम्मीद ें बहुत मगर
आज मेरी मेहनत में शायद कमी रह गई
उम्मीद और हौसला बरकरार रखिये
कोशिश फिर होगी
नई तैयारी नए जोश के साथ ..

01

Hindi |

उम्मीद करता हूँ ऐसी खुशबू आब-ओ-हवाओं में हो
महसूस जो करो आप वो ताज़गी इन फ़िज़ाओं में हो
ना हो कभी मुश्किलों का सामना आपसे
सच हों आपकी सारी मुरादें जो आपके ख़्वाबों - ख्यालों में हों ..

00

Hindi |

मैं देता रहा दलीलें इंसाफ की उम्मीद में
मगर वो भी क्या कम थे
हर बार हमारी उम्र को तजुर्बे से जोड़ देते थे ..

10

Hindi |

न जान नादाँ इन्हें शज़र-ए-गुलिस्ताँ
ये आशिक़ हैं रुसवाई के
मुददत से इज़्हार-ए-इक़रार की
उम्मीद -ए-इंतेज़ार में ..

86

Urdu |

Recommended for You »

  1. The Greatness Of A Nation And Its Moral Progress Can Be ..
  2. It Is An Ill Bird That Fouls Its Own Nest ..
  3. A Foolish Man Tells A Woman To STOP Talking But A ..
  4. Kya Batain Piyaar Ki Bazi Wafa Ki Raah Mein Kaun Jeeta ..
  5. Dil Diya Aitbar Ki Had Thi Jaan De Di Yeh Mere ..
  6. Father To Son Whenever I Beat You You Don T Get Annoyed ..
  7. My Sweetheart My Kuchikoo My Nonumonu My Golumolu My Darling My Cutipie My Jaanu My Lovely My Heartbeat My ..
  8. Oddbods Fuse Newt Pogo Bubbles Jeff Slick And Zee Any Time ..
  9. Vishwaas Rakhnaa Meri Dosti Per Hum Aakhir Tak Dosti Nibhaayenge Zaroorat Padi ..
  10. ताश के पत्तों से ताज महल नहीं बनता; नदी को रोकने ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.