Yin-Yang Qi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

बात कम कीजिए, ज़हानत को छुपाते रहिये
अजनबी शहर है यह, दोस्त बनाते रहिये
दुश्मनी लाख सही, ख़त्म न कीजिए रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिये
ये तो चेहरे का फ़क़त अक्स है तस्वीर नहीं
इस पे कुछ रंग अभी और चढाते रहिये
गम है आवारा अकेले मैं भटक जाता है
जिस जगह रहिये वहां मिलते मिलाते रहिये
जाने कब चाँद बिखर जाए घने जंगल मैं
अपने घर के दर-ओ-दीवार सजाते रहिये !!!

- Vikas Umrao
143

Urdu |

Chaand ki manind tasveer hai teri
jisko din- raat seene se liye rehta hun..
ret ki chatt hai jaane kab gire
maaf karna dost main aaj bhi peeta hun..

चाँद की मानिंद तस्वीर है तेरी
जिसको दिन - रात सीने से लिए रहता हूँ ..
रेत की छत है जाने कब गिरे
माफ़ करना दोस्त मैं आज भी पीता हूँ ..

4625

Hindi |

जंज़ीरों से जकड़े छूट भी जाओगे
इन तमन्नाओं से कैसे निजात पाओगे
अभी कल की सुबह बाकी है
कब तक यूँही दिल बहलाओगे
वो चाँद था जो मेरे ख्यालों में
कब तक उसको ही देखे जाओगे
आओ रिशी कभी तुम भी पी लो
कब तक औरों को ही पिलाते जाओगे ..

00

Hindi |

पूनम की रात में चाँद बदल जाता है
समय के साथ इंसान बदल जाता है
सोचते हैं कि आपको कभी तंग ना करें
पर सोचते - सोचते ख्याल बदल जाता है ..

51

Hindi |

हुई चाँद से ख़िलाफ़त
आसमां छोड़ दिया
कैसे सफ़र हुआ
ये हम जानें या रास्ता ..💐

10

Hindi |

इस चाँद को कभी यूँ भी देखो
कि जाने कब किसी झरोखे से ये
इक ग़ज़ल या किसी खिड़की से
इक तस्वीर बन जाता है
और गुस्ताख़ नज़र उठे तो खता ..

2134

Hindi |

चाँद की चादर हो
तारों का तकिया
बहती धारा सा हो
आपका हर सपना
महकती कलियों के संग
छूने उजाला आये
मोहब्बत भरा सलाम
पेश - ए - ख़िदमत दे जाए ..

163

Hindi |

मुझे चाँद पर जाने की ख़्वाहिश नहीं
दे सको तो निर्भया - दिशा के हत्यारों को फांसी दो
बहन - बेटी का हो जहाँ सम्मान ऐसा संसार दो ..

325

Hindi |

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान
कितना बदल गया इनसान
कितना बदल गया इनसान
सूरज न बदला चाँद न बदला
ना बदला रे आसमान
कितना बदल गया इनसान
कितना बदल गया इनसान
अपने ही भाईयों के ऊपर
चला रहा है कार
दो मिनट में सुधारे एक मंत्री
तो दूजा हाथ में पकड़ा रहा डंडा
कितना बदल गया इनसान
#LakhimpurKheri
#SupremeCourt

135

Hindi |

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

Recommended for You »

  1. Fear Jesus And You Will Have No Cause To Fear Any One Good ..
  2. A Rainbow Would Be Considered Even More Beautiful If It ..
  3. He That Will Not Be Saved Needs No Sermon ..
  4. Life Gives Us A Million Reasons To Smile And Cry And I ..
  5. Ab Kahaan Hoon Kahaan Nahi Hoon Main Jis Jagah Hoon Wahaan ..
  6. Sardaar Gives Dictation Test For The Students Last Bench Student Says ..
  7. In Prayer It Is Better To Have A Heart Without ..
  8. You Are Who You Will Be 5 Years From Now Except ..
  9. A Lot Said A Lot Told It S Your Memories That We Will Hold ..
  10. उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ ए ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.