Yin-Yang Qi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

एक बार एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बगीचे में बैठा बातें कर रहा होता है
लड़का: जानू, आज मौसम कितना सुहाना है ना?
लड़की: हाँ!
लड़का : तो इस सुहाने मौसम में कोई ऐसी बात करो ना जिसे सुन कर मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाए!
लड़की (अचानक): अबे भाग नहीं तो आज तू पिटेगा मेरा बाप और भाई इधर ही आ रहे हैं!

- Hemant Singh
35

Hindi |

तुम्हारा ख़्वाब जैसे ग़म को अपनाने से डरता है ,
हमारी आखँ का आँसू ख़ुशी पाने से डरता है ,
अजब है लज्ज़ते गम भी, जो मेरा दिल अभी कल तक,
तेरे जाने से डरता था , वो अब तेरे आने से डरता है.......!

- Vikas Umrao

31

Urdu |

बात कम कीजिए, ज़हानत को छुपाते रहिये
अजनबी शहर है यह, दोस्त बनाते रहिये
दुश्मनी लाख सही, ख़त्म न कीजिए रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिये
ये तो चेहरे का फ़क़त अक्स है तस्वीर नहीं
इस पे कुछ रंग अभी और चढाते रहिये
गम है आवारा अकेले मैं भटक जाता है
जिस जगह रहिये वहां मिलते मिलाते रहिये
जाने कब चाँद बिखर जाए घने जंगल मैं
अपने घर के दर-ओ-दीवार सजाते रहिये !!!

- Vikas Umrao
143

Urdu |

दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे,
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे.....।

- Vikas Umrao

6319

Hindi |

तेरी इक झलक पाने को दिल तरस जाता हैं मेरा,
बड़ी किस्मत वाले होंगे वो लॉग जो तेरा दीदार रोज किया करते हैं..

- Hemant Singh
41

Hindi |

सबके दिल में प्यार का अरमान बन कर जी सकूं,
मुश्किलें में भी कभी आसान बन कर जी सकूं,
मुझसे मेरी जात, मजहब, नाम सब कुछ छीन लो,
जिससे मैं इंसान, बस इंसान बन कर जी सकूं..

- Vikas Umrao

158

Hindi |

जंगल है यहाँ भेस बदल कर रहा करो,
दोस्तों दुनिया है, संभल कर रहा करो,

रिश्तों के बाग़ तुमको खिलाने का शौक़ है,
तो दिल के सारे फूल कुचल कर रहा करो.

आंसू कभी आये तो पत्थर बना करो,
आंसू कभी देखो तो पिघल कर रहा करो,

मेरी तरह "असीम" नाम रखने से क्या होगा,
मेरी तरह ही हद से निकल कर रहा करो..

42

Hindi |

दिल बहलाने के वसीले और भी हैं
यूँ हर दम मेरे ज़ख्मों की नुमाइश ना कर..

10

Hindi |

ख़ुदा मंज़ूर करता है दुआ जो दिल से होती है
एक मुश्किल है की यह बड़ी मुश्किल से होती है ..

Khuda manzoor karta hai dua jo dil se hoti hai
Ek mushkil hai ki ye badi mushkil se hoti hai..

- Giani Sant Singh Ji Maskeen

2811

Hindi |

कोई उम्मीद बर नहीं आती,
कोई सूरत नज़र नहीं आती
मौत का एक दिन मुयाय्यम है
नींद क्यों रात भर नहीं आती

आगे आती थी हाल-ए- दिल पर हंसी,
अब किसी बात पर नहीं आती
है कुछ ऐसी ही बात जो चुप है,
वर्ना क्या बात करनी नहीं आती

दाग-ए- दिल गर नज़र नहीं आता,
वो भी आये चरागार नहीं आती
हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी,
कुछ हमारी खबर नहीं आती

क्यों न चीखों की याद करते हैं,
मेरी आवाज़ गर नहीं आती
मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती

काबा किस मुंह से जाओगे ग़ालिब ,
शर्म तुमको मगर नहीं आती..

172

Urdu |

जरा सा मुस्कुरा देना होली मानाने से पहले
हर गम को जला देना होली जलाने से पहले
मत सोचना की किस किस ने दिल दुखाया है अब तक
सबको माफ़ कर देना रंग लगाने से पहले
क्या पता फिर ये मौका मिले न मिले
इसलिए दिल को साफ़ कर लेना होली से पहले
कहीं यह सन्देश हम से पहले कोई आप को न भेज दे
इसलिए होली की शुभ कामना ले लीजिये हम से पहले..

77

Hindi |

पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज !
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज !!

भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास !
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास !!

मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश !
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश !!

बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धर्म, ईमान !
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान !!

पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग !
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे - प्यासे लोग !!

फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर !
पापी करते जागरण, मचा - मचा कर शोर !!

पहन मुखौटा धर्म का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप !!

4222

Hindi |

देखते थे रोज़
नज़र में थे आप हमारी
अब महसूस करेंगे रोज़
दिल में रहोगे आप हमारे..

610245

Hindi |

अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको।

मुझसे तू पूछने आया है वफ़ा के माने
ये तेरी सादा-दिली मार ना डाले मुझको।

ख़ुद को मैं बाँट ना डालूँ कहीं दामन-दामन
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको।

बादाह फिर बादाह है मैं ज़हर भी पी जाऊँ ‘क़तील’
शर्त ये है कोई बाहों में सम्भाले मुझको।

- Qateel Shifai

30

Hindi |

कब दिल तेरी याद में चूर नहीं होता
कब तुझसे मिलने को दिल मजबूर नहीं होता
यह सच है ज़िन्दगी में दिल उसी का टूटा है
जिसका कोई कसूर नहीं होता ..

Kab dil teri yaad mein choor nahi hota
kab tujhse milne ko dil majboor nahi hota
yeh sach hai zindagi mein dil usi ka toota hai
jiska koi kasoor nahi hota..

10

Hindi |

कशिश दिल की हर चीज़ भुला देती है
बंद आँखों में भी सपने सजा देती है
सपनों की दुनिया ज़रूर रखना ऐ दोस्त
क्योंकि हकीकत तो सबको रुला देती है ..

Kashish dil ki har cheez bhula deti hai
band aankhon mein bhi sapne sajaa deti hai
sapno ki duniya zaroor rakhna ae dost
kyonki haqeeqat to sabko rula deti hai..

20

Hindi |

मैं गया उसकी गली में
बोला दिल से दिल लगा लो
जब देखा उसकी मम्मी को
तो बोला जूते - चप्पल ठीक करा लो ..

Main gaya uski gali mein
bola dil se dil laga lo
jab dekha uski mummy ko
to bola joote-chappal theek kara lo..

118

Hindi |

बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली - खाली सा लगे जब हम ना हों ..

Baat aisi ho ki jazbaat kam na ho
khayalaat aise ho ki kabhi gham na ho
dil ke kone mein itni si jagah rakhna
ki khali-khali sa lage jab hum na ho..

638186

Hindi |

किस कदर खूब थी सादगी आपकी
हमें आज भी याद है दोस्ती आपकी
जब भी फुर्सत के लम्हें मिले हैं
हमारे दिल ने महसूस की है कमी आपकी ..

Kis kadar khoob thi saadgi aapki
humein aaj bhi yaad hai dosti aapki
jab bhi fursat ke lamhein mile hain
humaare dil ne mehsoos ki hai kami aapki..

60

Hindi |

रिश्तों की एहमियत बताते हैं फासले
मगर थोड़ा तड़पाते भी हैं फासले
दिलों में हों ना दूरियां यह दुआ करना
चाहे बीच में हों मीलों के फासले..

665292

Hindi |

मोहब्बत ऐसी थी की उनको सिखाई न गयी
चोट दिल पे थी इसलिए दिखाई न गयी
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना
पर दूरियां इतनी थी की मिटाई न गयी..

2013

Hindi |

उनके चेहरे को अपनी आँखों से हटा ना सके
दिल की बेताबी की सूरत दिखा ना सके
कितनी दिलचस्ब हैं मोहब्बत की मजबूरियां
सामने मंज़िल थी पर कदम बढ़ा ना सके..

60

Hindi |

Recommended for You »

  1. तौबा तेरी अदायें दिलकश हैं बहुत पर जो हवा में ..
  2. Nek Ne Nek Aur Bure Ne Bura Jana Mujhe Jiski Jaisi ..
  3. Young Son Is It True Dad That In Some Parts ..
  4. The Ups & Down In Life Are Also Very Important ..
  5. Faithful Husbands Will Go Straight To Heaven Rest Enjoy Heaven Here ..
  6. Santa Was Reading A Blank Paper Banta Ye Kya Hai Santa Meri ..
  7. Wish You A Very Happy X Mas May GOD Pours All The ..
  8. Din Ke Baad Raat Hua Karti Hai Teri Yaadon Ki Barsaat ..
  9. Smile Is A Language Of Love Smile Is A Way To ..
  10. My Heart Problem Has Reached Such A Critical Stage That Doctor Says ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.