हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

ਮੱਸੇ ਰੰਘੜ ਵਰਗੇ ਨੀ ਛੱਡੇ
ਤਾਂ ਟੀਨ ਦੇ ਡੱਬਿਆਂ ਦੀ ਕੀ ਔਕਾਤ ਏ
ਉੱਡਦੇ ਤੀਰ ਬੋਚਣ ਨਾ ਜਾ
ਨਾ ਰਹੇਗੀ ਹਕੂਮਤ ਨਾ ਰਾਜਾ ..

50

Punjabi |

इधर तुम और उधर तमाम थे
रंज यह की हम दरमियान थे।

53

Urdu |

अगर एक प्राइवेट कंपनी हर तिमाही
अपनी आय का लेखा - जोखा
प्रस्तुत कर सकती है तो फिर
एक प्राइवेट स्कूल क्यों नहीं ?
शिक्षा की आड़ में व्यापार
कब तक सहेगा हिन्दुस्तान ?
जो नेता और पार्टी वोट मांगने आए
उससे पूछना ये सवाल |

13

Hindi |

तीर हमारे नाम के ले कर अवाम
शहर-ओ-तमाम घुमते हैं
ज़िन्दगी फ़ख़त तेरे नाम की
ढ़ाल से कायम है।

13

Hindi |

Recommended for You »

  1. Ab Jis Ke Bhi Dil Mein Aae Wohi Paae Roshni Hum ..
  2. Diya Hai Upar Wale Ne Mobile Yaar Itni To Kadar Kiya ..
  3. Two Best Secrets For Keep Growing In Professional Life Whenever You ..
  4. Chaah Kar Bhi Juda Na Reh Sakoge Rooth Kar Bhi Khafa ..
  5. You Are Always My First World And My Cherished Reward Happy ..
  6. In INDIA A Survey Was Done On How Many Girls ..
  7. Jeeto Kyon Ji Tussi Gaddi Di Speed Kyon Badhaa Ditti ? Santa ..
  8. Darshan Karlo Jot Nuraani Mein Kal Kal Behti Ganga Ke Paani Mein Kanjak ..
  9. Two Hikers Were Walking Through The Woods When They Stumble Upon ..
  10. थोड़ा सपनों की परियों की दुनिया में रहने दो हकीकत से ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.