Yin-YangQi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे,
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे.....।

- Vikas Umrao

6319

Hindi |

Aapki zubaan se ab dard nahi hota
le khanjar aur utaar mere seene mein,
aarzoo justjoo mein aisi poshida hai
unhe khabar hi nahi koi khafa hai..

आपकी जुबां से अब दर्द नहीं होता
ले खंजर और उतार मेरे सीने में ,
आरज़ू जुस्तजू में ऐसी पोशीदा है
उन्हें खबर ही नहीं कोई खफा है ..

00

Persian |

दर्द कहाँ मोहताज होता है शब्दों का...!!!
बस दो आंसूं काफी हैं बयाँ करने को...!!!

- Vikas Umrao

52

Hindi |

इश्क़ एक ऐसा नशा है जो दर्द की गली में बिकता है
एक पल की ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी भर की सज़ा है
उसे मौत क्या मारेगी जो सजा-ए-इश्क़ में फ़ना है..

81

Hindi |

उनकी फितरत अजब अनोखी है बन्दों के लिए
अपने बन्दों पे जां-निसार नजर आते हैं
जब किसी बंदे को हल्का सा दर्द होता है
मेरे सरकार बेक़रार नजर आते हैं ..

- Krishna

10

Hindi |

ना कर तू इतनी कोशिश
मेरे दर्द को समझने की
तू पहले सच्चा इश्क़ कर
फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की ..

- Lavanya Yadav

60

Hindi |

मैंने कब दर्द के ज़ख्मों से शिकायत की है
हाँ मेरा जुर्म है की मैंने मोहब्बत की है
आज फिर देखा उसे महफ़िल में पत्थर बने
मैंने आँखों से नहीं दिल से बगावत की थी
उसे भूल जाने की गलती भी नहीं कर सकती
टूट कर की है तो सिर्फ उसी से मोहब्बत की है ..

- Lavanya Yadav
10

Hindi |

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं ..

1311

Hindi |

नेकी गुनाह है यहाँ
यह बेदर्द शहर है
मरने का इरादा हो भी अगर
तो कफ़न साथ रखना ..

20

Hindi |

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

Recommended for You »

  1. Who Said English Is Easy? Fill In The Following 1 ..
  2. May Many Colors Of Holi Bring Many Eternal Joys And Pleasures ..
  3. Ajab Baat Hai Woh Mujhse Khafa Bhi Raha Woh Doston Se ..
  4. Tumse Dooor Jaane Ka Iraada Na Tha Par Saath Rehne Ka ..
  5. You Are Always My First World And My Cherished Reward Happy ..
  6. Trying To Achieve Freedom With Many Independent Worlds Is Like Dreaming Sky Under ..
  7. Enjoy The Present Day Trusting Little To What Tomorrow May ..
  8. Life Is Like A Camera Just Focus On What S Important Capture The ..
  9. The Art Of Medicine Consists Of Amusing The Patient While Nature ..
  10. जंज़ीरों से जकड़े छूट भी जाओगे इन तमन्नाओं से कैसे ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.