Yin-YangQi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

जाके कह दे कोई बारूद से , चिंगारी से
फूल खिले हैं इस बार पूरी तैयारी से
बादशाहों से फेंके सिक्के न लिए
हमने ख़ैरात भी माँगी है तो खुद्दारी से ..

Jaake keh de koi barood se, chingari se
phool khile hain is bar poori tayaari se
baadshahon se fainke sikke na liye
humne khairaat bhi maangi hai to khuddari se..

3414

Hindi |

mani_40_attitude.jpg

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है ..

- Shivang Tiwari

375

Hindi |

तेरी अकड़ तो दो दिन की कहानी है I
पर अपनी अकड़ तो खानदानी है II

- Ranjit
266

Hindi |

People laugh because I am different
and I laugh because they are all the same!
That's called Attitude ..

592

English |

I don't listen to people's opinions.
I have people around me who I can trust,
but most of all I listen to myself.
- Mary J. Blige

229

English |

तेरी ईगो तो दो दिन की कहानी है
लेकिन अपनी अकड़ तो बचपन से ख़ानदानी है..

299

Hindi |

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा।
- बशीर बद्र

243

Hindi |

हवाई जहाज़ में बैठ कर देखिये
उड़ान केवल परिंदों का हक़ नहीं ..

Try an aeroplane
flying is not limited to birds..

134

Hindi |

मुझे एक ने पूछा: कहाँ रहते हो ?
मैंने कहा: औकात मे
साले ने फिर पूछा: कब तक ?
मैंने कहा: सामने वाला रहे तब तक ..😎😎

- Ranjit
266

Hindi |

Recommended for You »

  1. Don T Wait For Wings To Fly Jay Strut ..
  2. The Apple Does Not Fall Far From The Tree ..
  3. If The Seed Is Whole And It Is The Proper Season Then ..
  4. Bahut Khoobsurat Hoti Hain Vo Bachpan Ki Yaadein Khuda Mujhe Le Chale ..
  5. Indian Air Force IAF Pilots Training Camp Advice Always Try ..
  6. Knowing Is Not Enough We Must Apply Willing Is Not Enough ..
  7. Main Keha Dark Glasses Laa Ke Chalaange Sohne Peg Bana Leyaae ..
  8. Ishq Ne Ghalib Nikamma Kar Diya Warna Hum Bhi Aadmee ..
  9. With Petals Of Roses Palm Full Of Holy Water Light Of ..
  10. Santa Yaar Uth Bhookamp Aa Rahaa Hai Saara Ghar Hil Raha ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.