ਪਉੜੀ ॥ ਜਿਉ ਜਿਉ ਤੇਰਾ ਹੁਕਮੁ ਤਿਵੈ ਤਿਉ ਹੋਵਣਾ ॥
ਜਹ ਜਹ ਰਖਹਿ ਆਪਿ ਤਹ ਜਾਇ ਖੜੋਵਣਾ ॥
{ਪੰਨਾ 523}
Punjabi |
192कोई उम्मीद बर नहीं आती,
कोई सूरत नज़र नहीं आती
मौत का एक दिन मुयाय्यम है
नींद क्यों रात भर नहीं आती
आगे आती थी हाल-ए- दिल पर हंसी,
अब किसी बात पर नहीं आती
है कुछ ऐसी ही बात जो चुप है,
वर्ना क्या बात करनी नहीं आती
दाग-ए- दिल गर नज़र नहीं आता,
वो भी आये चरागार नहीं आती
हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी,
कुछ हमारी खबर नहीं आती
क्यों न चीखों की याद करते हैं,
मेरी आवाज़ गर नहीं आती
मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती
काबा किस मुंह से जाओगे ग़ालिब ,
शर्म तुमको मगर नहीं आती..
Urdu |
111उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ,
ए जिंदगी, तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ !!
लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख-मिचोली का,
मिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ !!
चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक,
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ !!
ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक ,
मुझे क्या फ़िक्र,
मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ !!
Hindi |
52सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वासते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो
यही है जिंदगी, कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
- निदा फ़ज़ली
Hindi |
92इंसान ख्वाहिशों से बँधा हुआ एक ज़िद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही घायल और उम्मीदों पर ही ज़िन्दा है..
Hindi |
11दरमियाँ सफ़र के रुक भी जाएँ
ये हसरतें सांस लेने नहीं देतीं
इक मंज़िल नज़र आ भी जाए
तेरी ज़ुल्फ़ें सवेरा होने नहीं देतीं
उम्मीद ये भी है मेरे खत का जवाब आये
मुमकिन ये भी की उसे मेरी याद भी ना आये
फकत वक़्त की निशानदेही पर मिलना
ज़िन्दगी और भी है वादियों के सिवा
शहर का इक तबका हमसे ताल्लुकशुदा था
अलबत्ता सिलसिला मुलाक़ातों का और भी होता ..
Hindi |
5823है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की
मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये ..
Hindi |
01आपको थीं उम्मीद ें बहुत मगर
आज मेरी मेहनत में शायद कमी रह गई
उम्मीद और हौसला बरकरार रखिये
कोशिश फिर होगी
नई तैयारी नए जोश के साथ ..
Hindi |
00उम्मीद करता हूँ ऐसी खुशबू आब-ओ-हवाओं में हो
महसूस जो करो आप वो ताज़गी इन फ़िज़ाओं में हो
ना हो कभी मुश्किलों का सामना आपसे
सच हों आपकी सारी मुरादें जो आपके ख़्वाबों - ख्यालों में हों ..
Hindi |
10मैं देता रहा दलीलें इंसाफ की उम्मीद में
मगर वो भी क्या कम थे
हर बार हमारी उम्र को तजुर्बे से जोड़ देते थे ..
Hindi |
86न जान नादाँ इन्हें शज़र-ए-गुलिस्ताँ
ये आशिक़ हैं रुसवाई के
मुददत से इज़्हार-ए-इक़रार की
उम्मीद -ए-इंतेज़ार में ..
Urdu |
♥ Recommended for You »
- If A Cute Girl Tells You That She S In Love With ..
- Qaid Tha Dil Mein Tera Hi Dard Ta Umar Ke Liye Mar ..
- If I Was A Painter You Would Be My Painting If ..
- GOD Has Perfect Timing Never Early Never Late It Takes A Little ..
- If You Only Do What You Can Do You Ll Never Be ..
- Hum Dosti Poori Nibhana Jaante Hain Zakhm Tumhaare Kitne Bhi Gehre ..
- As The Abbot Sings So The Sacristan Responds ..
- मौसम कुछ ठीक नहीं कल तक जो पैसे के पीछे ..
- I Pray To GOD That Any Person Who Tries To Screw Your ..
- Badla Jo Waqt Gehri Rafaaqat Badal Gai Suraj Dhala To Saae ..
लाल बूढ़क्की छू..
anagram quiz
About Us
Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.
The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..
What's more
Quality Improvement Initiative
On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.
You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.