Yin-YangQi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

सच्चे प्यार का अब, फ़साना नहीं रहा,
शमा में जल गया, परवाना नहीं रहा
शायरी रूह तक पहुचे, तो कैसे पहुचे
अब मीर और ग़ालिब का, ज़माना नहीं रहा..
सियासत और हवस ने, पूरा शहर खोद डाला
अब ज़मीं के नीचे छिपा हुआ, खज़ाना नहीं रहा..
सच और नेकी की राह में, ये मोड़ भी आया
खाने को रोटी और रहने का, ठिकाना नहीं रहा..
इश्क उनसे हुआ तो, हम जीते जी मर गए,
अब मौत के आने का, बहाना नही रहा..
- कवि प्रभात "परवाना"

40

Hindi |

सभी जज़्बात और ख़यालात बदल जाते हैं, यूँ तो मोहब्बत में ये दिन- रात बदल जाते हैं !
प्यार तो उनको भी हमसे है मगर ना जाने क्यूँ?, हम करें बात तो वो बात बदल जाते हैं !!

आरज़ू तो है के इज़हार-ए- मोहब्बत कर दूँ, लफ्ज़ चुनता हूँ तो लम्हात बदल जाते हैं !
कितनी नफ़रत थी कभी मोहब्बत से हमें, हो गयी मोहब्बत तो ख़यालात बदल जाते हैं !!

एक सा वक़्त मोहब्बत में कहाँ रहता है ? गर्दिश -ए- वक़्त से हालात बदल जाते हैं !!!!

- Vikas Umrao
21

Urdu |

सबके दिल में प्यार का अरमान बन कर जी सकूं,
मुश्किलें में भी कभी आसान बन कर जी सकूं,
मुझसे मेरी जात, मजहब, नाम सब कुछ छीन लो,
जिससे मैं इंसान, बस इंसान बन कर जी सकूं..

- Vikas Umrao

158

Hindi |

कैसे कह दूँ की प्यार नहीं,
मेरे जिस्म-ओ-जान में तू शुमार नहीं,
हर शब् तू ही नज़र आती है मुझे,
मेरी आँखों से देख अगर ऐतबार नहीं..

30

Hindi |

ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई
पर आपको याद करके कह सकते हैं कि
एक प्यार सा दोस्त हमारा भी है कोई..।

53

Hindi |

थक चुके हम उनका इनतजार करते-करते
रोये हजार बार खुद से तकरार करते-करते
दो लफज मुहब्बत के उनकी जुबां से न निकले और
टूट गए हम एक तरफा प्यार करते-करते..

71

Hindi |

रात के अँधेरे मैं, हथेली पर ऊँगली से लिख दिया उसने
'मुझे प्यार है तुमसे'
ना जाने कैसी सियाही थी ग़ालिब
दिखती भी नहीं और मिटती भी नहीं..

6813

Hindi |

खुदा से कोई बात अनजान नहीं होती
जब इंसान की बंदगी बे-ईमान नहीं होती
कभी माँगा होगा हमने एक प्यारा दोस्त
यूँ ही आपकी हमारी पहचान नहीं होती ..

Khuda se koi baat anjaan nahi hoti
jab insaan ki bandgi be-imaan nahi hoti
kabhi maanga hoga humne ek pyaara dost
yun hi aapki humaari pehchaan nahi hoti..

71

Hindi |

ना कर शिकायत नज़रों से
तेरी खामोशी से हम डरते हैं
हमारे प्यार में इंकार ना कर दो
इसलिए इज़हार करने से नफ़रत करते हैं ..

Na kar shikaayat nazron se
teri khaamoshi se hum darte hain
humaare pyaar mein inkaar na kar do
isliye izhaar karne se nafrat karte hain..

226

Hindi |

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ..

Hum apno se khafa ho nahi sakte
pyaar ke rishte bewafa ho nahi sakte
tum humein bhula kar bhale hi so jaao
hum tumhe yaad kiye bina so nahi sakte..

176112

Hindi |

प्यार करने का अंदाज़ आना चाहिए
याद करते हुए मुस्कुराना चाहिए
आप रोज़ कॉल करो न करो
पर प्यार ा सा एसएमएस रोज़ आना चाहिए ..

Pyaar karne ka andaaz aana chaahiye
yaad karte hue muskurana chaahiye
aap roz call karo na karo
par pyaara sa sms roz aana chaahiye..

6946

Hindi |

मिले ना फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली
इसी तरह से बसर हमने ज़िन्दगी कर ली

अब आगे जो भी हो अंजाम देखा जाएगा
खुदा तराश लिया और बंदगी कर ली

नज़र मिली भी न थी और उनको देख लिया
ज़ुबान खुली भी न थी और बात भी कर ली

वोह जिनको प्यार है चांदी से , इश्क़ सोने से
वही कहेंगे कभी हमने खुदकुशी कर ली

- अनोखी रात (1968)


Mile na phool to kanton se dosti kar li
Isi tarah se basar humne zindagi kar li

Ab aage jo bhi ho anjam dekha jaayega
Khuda tarash liya aur bandagi kar li

Nazar mili bhi na thi aur unko dekh liya
Zuban khuli bhi na thi aur baat bhi kar li

Woh jinko pyaar hai chaandi se, ishq sone se
Wohi kahenge kabhi humne kudkushi kar li

Album : Anokhi Raat (1968)

66

Hindi |

क्यों मेरी मोहब्बत का मज़ाक उड़ाती हो
हमने तो तुमसे सिर्फ मोहब्बत का इज़हार किया था
जाने क्यों नहीं समझती हो मेरे प्यार को
हर पल तुम्हे मज़ाक उड़ाना तुम्हे अच्छा लगता है ..

Kyun meri mohabbat ka mazak udati ho
humne to tumse sirf mohabbat ka izhaar kiya tha
jaane kyun nahi samajhti ho Mere pyaar ko
har pal tumhe mazak udana tumhe achaa lagta hai..

- Mashqoor Ahmed

10

Hindi |

झुकी नज़रों से इकरार मत करना
नज़रें उठा कर इंकार मत करना
रात भर तड़पते हो किसी की यादों में
और दूसरों को कहते हो किसी से प्यार मत करना..

70

Hindi |

बस यही फ़रियाद करती हूँ
उन्हें खुश रखना
जिन्हें मैं प्यार करती हूँ ..

3527

Hindi |

धोखा मिला जब प्यार में
ज़िन्दगी में उदासी छा गई
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को
कम्बख्त उसी दिन मोहल्ले में दूसरी आ गई ..

190

Hindi |

आँखों कि शरारत माफ़ हो,
मेरे प्यार का थोड़ा तो इंसाफ हो ।
क़ातिल नहीं हैं हम फिर भी क़ातिल है हम
यही तो उल्जन जिससे बेहाल हैं हम..

10

Hindi |

धन्य हो smriti irani serving cabinet माता
तुम्हे सुन कर सिर शर्म से झुक जाता
फर्क और तर्क इंसान करता है
ईश्वर कहीं भी हो केवल प्यार करता है ..
#sabarimala

01

Hindi |

मैने काफी बरसों पहले पढा था..!

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय।
#ढाई_अक्षर #_प्रेम के, पढ़े सो पंडित होय॥

अब पता लगा है कि, ढाई अक्षर है क्या..?
तब से सिर तो चक्कर खा रहा है,
पर मन शांत हो गया..!!

ढाई अक्षर के ब्रह्मा और, ढाई अक्षर की सृष्टि..!
ढाई अक्षर के विष्णु और, ढाई अक्षर की लक्ष्मी..!!

ढाई अक्षर के कृष्ण और,
ढाई अक्षर की कान्ता (राधा रानी का दूसरा नाम)..!
ढाई अक्षर की दुर्गा और, ढाई अक्षर की शक्ति..!!

ढाई अक्षर की श्रद्धा और, ढाई अक्षर की भक्ति..!
ढाई अक्षर का त्याग और, ढाई अक्षर का ध्यान..!!

ढाई अक्षर की इच्छा और, ढाई अक्षर की तुष्टि..!
ढाई अक्षर का धर्म और, ढाई अक्षर का कर्म..!!

ढाई अक्षर का भाग्य और, ढाई अक्षर की व्यथा..!
ढाई अक्षर का ग्रन्थ और, ढाई अक्षर का सन्त..!!

ढाई अक्षर का शब्द और, ढाई अक्षर का अर्थ..!
ढाई अक्षर का सत्य और, ढाई अक्षर की मिथ्या..!!

ढाई अक्षर की श्रुति और, ढाई अक्षर की ध्वनि..!
ढाई अक्षर की अग्नि और, ढाई अक्षर का कुण्ड..!!

ढाई अक्षर का मन्त्र और, ढाई अक्षर का यन्त्र..!
ढाई अक्षर की श्वांस और, ढाई अक्षर के प्राण..!!

ढाई अक्षर का जन्म और, ढाई अक्षर की मृत्यु..!
ढाई अक्षर की अस्थि और, ढाई अक्षर की अर्थी..!!

ढाई अक्षर का प्यार और, ढाई अक्षर का युद्ध..!
ढाई अक्षर का मित्र और, ढाई अक्षर का शत्रु..!!

ढाई अक्षर का प्रेम और, ढाई अक्षर की घृणा..!
जन्म से लेकर मृत्यु तक हम, बंधे हैं ढाई अक्षर में..!!

हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में और, ढाई अक्षर ही अन्त में..!
समझ न पाया कोई भी, है रहस्य क्या ढाई अक्षर में..!!

महापुरुषों की गूढ़ रहस्यों से भरी
भाषा को शत-शत नमन.

- Vikas

10

Hindi |

Recommended for You »

  1. A Beautiful Collage On Canvas Called Life This Is How We ..
  2. Satna Ek Bar Mere Upar Se Scooter Nikal Gaya Par Fir ..
  3. Soumya Kanti Ghosh The Group Chief Economic Adviser To State ..
  4. Just As One Calls Into The Forest So It Echoes Back ..
  5. दहन पुतलों का ही नहीं बुरे विचारों का भी करना होगा श्री ..
  6. Uncleji Was Indeed A Great Human Being He Was Always There ..
  7. The World Is Like A Mirror If You Face It Smiling It ..
  8. बंधन तें न्यारा रहै बिरला पावे भेद काहे को जप तप ..
  9. Santa Made A Call To Airpport And Asks How Long Is ..
  10. काश एक सिज्दा ऐसा बारगाहे इलाही हो जाए के मेरी तड़प ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.