Yin-Yang Qi

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

00

Urdu |

ख़ुदा मंज़ूर करता है दुआ जो दिल से होती है
एक मुश्किल है की यह बड़ी मुश्किल से होती है ..

Khuda manzoor karta hai dua jo dil se hoti hai
Ek mushkil hai ki ye badi mushkil se hoti hai..

- Giani Sant Singh Ji Maskeen

2811

Hindi |

सुबह जब भी आती है
रौशनी लाती है
दुआ करते हैं की
आप सुबह के जैसे मुस्कुराते रहें
और रौशनी के जैसे खुशियाँ फैलाते रहें ..

3412

Hindi |

कभी खत्म ना हो तेरी खुशियों का खज़ाना
कभी भूले ना तेरे होंठ मुस्कुराना
तू जहाँ भी जाए मेरी दुआ साथ जाए
अल्लाह करे तुम्हे मेरी उम्र लग जाए ..

Kabhi khatam na ho teri khushiyon ka khazana
kabhi bhule na tere honth muskurana
tu jahan bhi jaaye meri dua saath jaaye
allah kare tumhe meri umar lag jaaye..

167

Hindi |

रिश्तों की एहमियत बताते हैं फासले
मगर थोड़ा तड़पाते भी हैं फासले
दिलों में हों ना दूरियां यह दुआ करना
चाहे बीच में हों मीलों के फासले..

665292

Hindi |

तेरी बे-इन्तेहाई कुछ तो कहर ढाएगी
दुआ करता हूँ अमन रहे ..

36

Hindi |

तेरी दुआओं का दस्तुर भी अजब है मेरे मौला
मोहब्बत उन्हीं को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती..

62

Hindi |

तमन्‍ना करते हैं जिन खुशियों की
दुआ करते हैं की वो खुशियां आपके क़दमों में हों
खुदा आपको वो सब हक़ीकत में दे
जो कुछ भी आपके सपनों में हो ..

3325

Hindi |

👬 दोस्ती होती है – *One Time*
🙃 हम निभाते है – *Some Time*
😇 याद किया करो – *Any Time*
🤗 तुम खुश रहो – *All Time*
🙏 यही दुआ है मेरी – *Life Time
.............................................from Sukhdeep Kaur
to my school friendz Komal and Navi..

5110

Hindi |

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव - आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..

2332

Hindi |

कतई लाज़मी नहीं
कि रंज-ए-उल्फ़त में
रोया ही जाये
हौंसला कीजिए
दुआ भी मुमकिन है ..

96

Urdu |

मुहाजिर हैं मगर हम एक दुनिया छोड़ आए हैं
तुम्हारे पास जितना है हम उतना छोड़ आए हैं

कहानी का ये हिस्सा आजतक सब से छुपाया है
कि हम मिट्टी की ख़ातिर अपना सोना छोड़ आए हैं

नई दुनिया बसा लेने की इक कमज़ोर चाहत में
पुराने घर की दहलीज़ों को सूना छोड़ आए हैं

अक़ीदत से कलाई पर जो इक बच्ची ने बाँधी थी
वो राखी छोड़ आए हैं वो रिश्ता छोड़ आए हैं

किसी की आरज़ू के पाँवों में ज़ंजीर डाली थी
किसी की ऊन की तीली में फंदा छोड़ आए हैं

पकाकर रोटियाँ रखती थी माँ जिसमें सलीक़े से
निकलते वक़्त वो रोटी की डलिया छोड़ आए हैं

जो इक पतली सड़क उन्नाव से मोहान जाती है
वहीं हसरत के ख़्वाबों को भटकता छोड़ आए हैं

यक़ीं आता नहीं, लगता है कच्ची नींद में शायद
हम अपना घर गली अपना मोहल्ला छोड़ आए हैं

हमारे लौट आने की दुआएँ करता रहता है
हम अपनी छत पे जो चिड़ियों का जत्था छोड़ आए हैं

हमें हिजरत की इस अन्धी गुफ़ा में याद आता है
अजन्ता छोड़ आए हैं एलोरा छोड़ आए हैं

सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते थे वहाँ जब थे
दिवाली छोड़ आए हैं दशहरा छोड़ आए हैं

हमें सूरज की किरनें इस लिए तक़लीफ़ देती हैं
अवध की शाम काशी का सवेरा छोड़ आए हैं

गले मिलती हुई नदियाँ गले मिलते हुए मज़हब
इलाहाबाद में कैसा नज़ारा छोड़ आए हैं

हम अपने साथ तस्वीरें तो ले आए हैं शादी की
किसी शायर ने लिक्खा था जो सेहरा छोड़ आए हैं ..

- मुनव्वर राना

20

Urdu |

Recommended for You »

  1. Der Raat Jab Kisi Ki Yaad Sataaye Thandi Hawa Jab Zulfon ..
  2. मुबारक़ कहें कैसे कैसे कहें शुक्रिया अभी शुरू भी न ..
  3. Birth Is The Start Of Life Beauty Is The Art Of ..
  4. On Teacher S Day Santa Sends One SMS To His Teacher Master ..
  5. Fashion Is A Form Of Ugliness So Intolerable That We Have ..
  6. Let Everyday Be A Dream You Can Touch Let Everyday Be ..
  7. If Not For My Sighs These Tears Would Drown Me If ..
  8. Death Gives Meaning To Our Lives It Gives Importance And Value ..
  9. Santa Yaar Main Tainu Kinni Baar Ph Kitta Par Tu Phone ..
  10. Different People Different Colour One Celebration Wishing You A Happy & Colourful Holi ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.